आगरालीक्स…आगरा में गलन और बढ़ी. तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से ठंड हुई तेज…
आगरा में गलन और बढ़ गई है. तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. दिन में भी अब अच्छी खासी ठंड हो गई है, शाम होने के बाद सर्दी बहुत तेज हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाला सप्ताह कड़ाके की ठंड का है. तापमान में और कमी आएगी.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 20/12/23) 22.0
Departure from Normal(oC) -2
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 20/12/23) 8.5
Departure from Normal(oC)