आगरालीक्स…आगरा में सपा का हल्ला बोल. विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन का फूटा गुस्सा. जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन…
INDIA गठबंधन में विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन पर आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया. जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व संसद भवन में कुछ लोगों के द्वारा अंदर घुसकर गैर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किया गया जिसको लेकर विपक्ष के सभी सांसद सुरक्षा में हुई बहुत बड़ी चूक को लेकर भारत सरकार को दोषी मानते हुए लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन दोनों ही सदनों के लोकसभा व राज्यसभा के स्पीकर /अध्यक्ष ने गैर लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए 142 सांसदों को निलंबित कर दिया. समाजवादी पार्टी इस कृत्य की घोर निंदा करती है.
प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने कहा इस तानाशाह भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इस भाजपा सरकार में कोई भी शांतिपूर्वक अपनी आवाज नहीं उठा सकता है. उसकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. कोहली ने कहा अगर 142 सांसदों की बहाली नहीं होती है समाजवादी पार्टी एक बहुत बड़ा उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगी. कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीकृष्ण वर्मा, सुरेंद्र चौधरी, नितिन कोहली, पवन प्रजापति, राजीव पोद्दार, रामगोपाल बघेल, संतोष पाल बघेल, रिजवान प्रिंस,आदिल मिर्जा, आलोक यादव, विनय अग्रवाल, पप्पू यादव, सोमेश गुप्ता, दिव्या यादव, ममता टपलू, चिराग तोमर, विपिन यादव, ज्ञानेद्र गौतम, सचिन चर्तुवेदी, धीरज चाहर, सोनू त्यागी आदि मौजूद रहे.