आगरालीक्स आगरा में युवती से रेप के बाद गर्भपात कराने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन कुछ घंटे बाद ही छोड़ा, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर।
अभी दिल्ली में रह रही युवती की आठ साल पहले न्यू सीता नगर टीवी टॉवर के पास रहने वाले योगेश तोमर से मुलाकात हुई थी। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी, युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर योगेश ने संबंध बनाए, दो बार गर्भवती होने पर गर्भपात कराया। लेकिन शादी नहीं की, इस मामले में युवती ने दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना स्थल आगरा होने पर मुकदमा थाना एत्माउददौला स्थानांतरित कर दिया गया।
कुछ देर बाद ही आरोपित को छोड़ा
23 दिसंबर की दोपहर 12 बजे थाना एत्माउददौला पुलिस आरोपी योगेश के घर पहुंची और उसे पकड़ कर थाने ले आए। हवालात में बंद कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही आरोपित थाने से छूट गया। युवती का आरोप है कि 24 दिसंबर की रात को उसे आरोपी योगेश का पिता मिला उसने बताया कि एक लाख रुपये खर्च करने पड़े और बेटा छूट गया।
युवती की शिकायत पर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
युवती ने थाने से आरोपी को छोड़ने और धमकी देने की शिकायत की, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर इंस्पेक्टर एत्माउददौला विनोद कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया, विभागीय जांच कराई जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि घटना स्थल थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी था इसलिए उसे छोड़ दिया गया जबकि आरोपी को छोड़ने की जगह थाना ट्रांस यमुना पुलिस को सौंपना चाहिए था।