Agra News : Chipitola-Bijalighar route One way due to heavy traffic in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा के पुराने बाजारों में अब वन वे, बाजारों में वाहनों के आने और जाने का अलग अलग होगा रूट, सबसे पहले छीपीटोला बिजलीघर रोड को किया गया वन वे। शाहगंज सहित अन्य चौराहों पर भी किया जाएगा वन वे।
आगरा मेंट्रैफिक सुधार के लिए छीपी टोला से बिजली घर के बीच वन वे रूट निर्धारित किया गया है। सभी वाहन छीपीटोला चौराहा से श्रीराम होटल की साइड से बिजलीघर चौराहा पहुंचेंगे जबकि बिजलीघर से छीपीटोला आने के लिए बालूगंज होते हुए जाएंगे। इसी तरह ही शाहगंज क्षेत्र में भी ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए जल्द वन वे लागू किया जाएगा। मंडलायुक्त ने इसी तरह से शहर में अन्य भीड़भाड़ वाले रास्ते पर वन वे ट्रैफिक और डायवर्जन लागू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ऑटो टेम्पो और ई रिक्शा को पंजीकृत कर रूट निर्धारित करने एवं अपंजीकृत ऑटो-ई रिक्शा के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए।
ताजमहल के लिए स्पेशल प्लान
वीकेंड और विशेष छुट्टी के दिनों में ताजमहल पर आने वाली भीड़ और पार्किग समस्या से अवगत कराते हुए बताया गया कि ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। पुरानी मंडी चौराहा से फतेहाबाद रोड की तरफ जाने वाले रोड पर मेट्रो अंडरग्राउंड होने के कारण दोनों तरफ की सड़क संकरी हो गई है जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है। ताजमहल के वेस्ट गेट की तरफ पार्किंग स्थल बनाने हेतु आगरा किला के सामने उद्यान विभाग की खाली जमीन पर सतही पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। वहीँ एसीपी द्वारा ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए बाहर से आने वाले पर्यटकों के बड़े वाहन (टूरिस्ट बस) का शहर प्रवेश के लिए सिर्फ एक रुट (रमाडा होटल से ताज पूर्वी गेट की तरफ़) निर्धारित करने का सुझाव दिया गया। जिस पर मंडलायुक्त ने पहले चरण में पुलिस प्रशासन के सहयोग से टूरिस्ट बसों के सिंगल रूट डायवर्जन के निर्देश दिए।