आगरालीक्स…आगरा का थोक दवा मार्केट तीन दिन के लिए किया गया बंद. जानें कारण
आगरा का थोक दवा मार्केट कल से तीन दिन के लिए बंद होने जा रहा है. दो दिन विंटर वैकेशन को लेकर बाजार को बंद करने का निर्णय लिया गया है तो वहीं एक जनवरी को सोमवार का मार्केट की साप्ताहिक बंदी है. ऐसे में तीन दिन तक बाजार बंद रहेगा. इसके लिए आगरा फार्मा एसोसिएशन के महामंत्री महेश अग्रवाल द्वारा एक बैठक खिन्नी गली फव्वारा पर बुलायी गई.
मीडिया प्रभारी सुन्दर लाल चेतवानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिन 30 और 31 दिसंबर ( शनिवार व रविवार ) को होलसेल दवा बाजार का शीतकालीन अवकाश घोषित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. इसमें रिटेलर्स को इस बंद से अलग रखा गया है और उनसे आग्रह है कि दो दिन बंदी का स्टॉक मेंटेन कर के चलें, जिससे किसी मरीज को दवा के लिए कोई दिक्कत न हो. बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश चोइथवानी,पुनीत कालरा,अनूप बंसल,संदीप गुप्ता,सुनील गुप्ता,हरिओम सिंघल,हरी मोहन गुप्ता,मनोज गुप्ता,अभिषेक अग्रवाल, निशातउद्दीन,पम्मी भाई,आशीष जैन,महेश नारायणी,चंपालाल गुप्ता,दीपक आतवानी,बृजेश अग्रवाल,शरद अग्रवाल,चुनमुन,विशाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.