आगरालीक्स…आगरा के सेल्फी प्वाइंट पर कल फैशन शो. रैम्प पर कैटवॉक करेंगे खूबसूरत मॉडल्स…
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा फतेहाबाद रोड स्थित अटल उद्यान (आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट) पर आयोजित इनक्रेडिबल ताज कांसर्ट्स के अंतर्गत मंचित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में 30 दिसंबर, शनिवार शाम चार बजे से टेक्सटाइल एंड फैशन फ्रेटरनिटी ऑफ आगरा के डिजाइनर्स और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (ईफ्ट) के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय परिधानों पर आधारित भव्य फैशन शो प्रस्तुत किया जायेगा। इस शो में आगरा के प्रमुख डिजाइनर्स द्वारा तैयार किए गए डिजाइनर परिधानों को आगरा के खूबसूरत मॉडल्स द्वारा रैंप पर कैटवॉक द्वारा प्रदर्शित किया जायेगा। इस शो में टीयर्स के दिव्यांग बच्चों द्वारा भी एक सीक्वेंस में रैंप पर अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। इस शो के एक पोस्टर का विमोचन भी होटल पूनम प्लाज़ा दयालबाग में किया गया। इस मौके पर एडीए के अधिशासी अभियंता पूरन सिंह और सांस्कृतिक संयोजक सुधीर नारायण भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस फैशन शो में आगरा के प्रमुख डिजाइनर शिरकत कर रहे हैं इनमें प्रमुख रूप से अलरेजास कलेक्शन बुटीक के मनीष अलरेजा और सिमरन अलरेजा, टेलर्स बर्ड की लिपिका चड्डा, अदभुत फैशन स्टूडियो की हिमानी सरन, अदितीज अटायर की अदिति अग्रवाल, कर्णिकाज फैशन की कर्णिका गुप्ता, संस्कृति क्रिएशंस डिजाइनर वर्ल्ड की नीतू राघव, गोला डिजाइनर स्टूडियो के राहुल कुमार गोला के डिजाइनर परिधानों को मॉडल्स द्वारा रैंप पर कैटवॉक करके प्रदर्शित किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में इस फैशन शो के संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आईआईएफटी के निदेशक विनीत बवानिया ने पत्रकारों को बताया कि इस शो में उनके संस्थान आईआईएफटी के फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स बुशरा शरफत, समीक्षा अग्रवाल, अवनि गर्ग, अंचिता जैन, सादिया आलिम, कृति सिंह के सुपरविजन में समीक्षा घुते द्वारा अपने-अपने परिधान प्रदर्शित किए जायेंगे। शो की कोरियोग्राफी अंशिका सक्सेना द्वारा की जाएगी। मॉडल्स का मेक अप एंड हेयर स्टाइलिंग ग्लैम स्टूडियो की शिवानी मिश्रा के निर्देशन में उनकी टीम द्वारा किया जायेगा। शो के ग्रूमिंग सेशन में योगा एंड फिटनेस एक्सपर्ट भावना गौतम द्वारा मॉडल्स को गहन प्रशिक्षण दिया गया। शो की एंकरिंग ज्योति शर्मा द्वारा की जाएगी।
प्रेसवार्ता में इस शो में विशेष सहयोगी मित्र सोसायटी के डॉ. महेश चंद्र धाकड़, कवि पवन आगरी, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, डॉ. राम नरेश शर्मा, शो की प्रतिभागी मॉडल्स भूमिका मंगनानी, जैस सिंह, चेष्टा वरुण, जिंसी लाल, अदिति पालीवाल, प्राची जसवानी, सलोनी शर्मा, गरिमा घुते आदि भी मौजूद थीं।