आगरालीक्स…आगरा में नये साल के जश्न में ‘जाम’ ने किया मजा किरकिरा. हाइवे, एमजी रोड से लेकर सभी मुख्य मार्ग सुबह से रात तक जाम से जूझते रहे. वीडियो देखें
आगरा में नये साल का जश्न में अगर आज कोई बाधा बनकर आया तो वो था ट्रैफिक जाम. नये साल पर कोई परिवार के साथ घूमने निकला तो कोई दोस्तों के साथ. हजारों की संख्या में पर्यटक भी आगरा आए हुए थे लेकिन इन सबके लिए नये साल के जश्न में ट्रैफिक जाम ने मजा किरकिरा कर दिया. हाल ये रहा कि आगरा का हाइवे हो या एमजी रोड, मुख्य चौराहे हों या फिर कोई मुख्य रोड, हर ओर जाम की ही स्थिति बनी रही. यातायात पुलिसकर्मी भी दिनभर जाम को खुलवाने में लगे रहे. शहर के कई इलाकों में तो वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला.
पर्यटक हुए सबसे ज्यादा परेशान
नये साल पर ताजमहल सहित आगरा की मुख्य पर्यटन स्मारकों को देखने के लिए आज देश दुनिया से हजारों पर्यटक आगरा आए हुए थे लेकिन आगरा कैंट से या फिर आईएसबीटी से उन्हें स्मारकों तक पहुंचने में घंटों जाम में समय बिताना पड़ गया. काफी धीमी रफ्तार से वह अपने गंतव्य तक पहुंच पाए.
इन चौराहों का सबसे ज्यादा बुरा हाल
टेढ़ी बगिया, रामबाग, भगवान टाकीज, गुरुद्वारा, सिकंदरा, बोदला, हरीपर्वत, मधु नगर, शाहगंज, बिजलीघर आदि चौराहे पर वाहनचालक जाम से जूझते रहे.