अयोध्यालीक्स...भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के गर्भगृह में रामलला की श्यामवर्ण मूर्ति स्थापित होगी। मूर्ति को तराशा है प्रख्यात मूर्तिकार अरुण योगीराज ने।
22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाने वाली मूर्ति की तस्वीर भी सामने आ गई है।संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अपने एक्स हेंडल पर रामलला की श्याम वर्ण मूर्ति की तस्वीर जारी की है, जिसे मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

मूर्तिकार अरुण योगीराज मैसूर स्थित अपने निवास पर रामलला की मूर्ति को तराशते हुए फाइल फोटो
मूर्ति चयन को दिया अंतिम रूपः जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने एक्स पर लिखा, ‘अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है। हमारे देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी।’
मैसूर में तराशी गई रामलला की मूर्ति
मूर्तिकार अरुण योगीराज मैसूर, कर्नाटक के निवासी हैं। यहीं मूर्ति को तराशा गया है, उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मैसूर में खुशी का माहौल है।

मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा जगतगुरु शंकराचार्य की मूर्ति का भी निर्माण किया गया था।