Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Agra divisional commissioner inspected the Parikrama Route in Mathura…#agranews
आगरा

Agra News: Agra divisional commissioner inspected the Parikrama Route in Mathura…#agranews

आगरालीक्स…आगरा मंडलायुक्त ने परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण. गोल्फ कार्ट के माध्यम से मार्ग पर चल रहे विकास कार्यों का लिया जायज़ा

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार, ओएसडी एमवीडीए प्रसून द्विवेदी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग एवं केसी घाट का मुख्यतः निरीक्षण किया। उन्होंने गोल्फ कार्ट के माध्यम से परिक्रमा मार्ग पर चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। कच्चा परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के पैदल चाल को सुगम बनाने हेतु मिट्टी डाली जा रही थी। मार्ग के बीच-बीच में पेड़ों को किनारे व्यवस्थित रूप से शिफ्टिंग कराने के निर्देश दिए। दोनों तरफ की दीवारों को एक समतल कर थीम पेंटिंग का कार्य कराने को कहा। अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा से अतिक्रमण न हो इसके लिए अगले 2-3 महीने तक अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया।

ततपश्चात केसी घाट का निरीक्षण किया गया। यहां नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बना ठेल-ढकेलों को व्यवस्थित रूप से खड़ा किया गया। अधिकारियों संग नाव के माध्यम से विभिन्न घाटों का अवलोकन किया। उन्होंने सचिव एमवीडीए और नगरायुक्त को निर्देश दिए कि प्रमुख घाटों का सौंदर्यीकरण एवं घाटों पर स्थित विशेष मंदिरों पर फ़साड़ लाइटिंग कराना सुनिश्चित करे। मंडलायुक्त ने यमुना जी के घाटों पर बैठे साधु एवं श्रद्धालुओं से वार्ता की। उनसे बुनियादी समस्याओं की जानकारी ली। श्रद्धालुओं ने साफ सफाई व्यवस्था की तारीफ़ करते हुए कहा कि परिक्रमा मार्ग पर सुबह सुबह सफाई हो जाती है। सभी सुविधाएं अच्छी है।

उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर चल रहे जल निगम के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने निर्देश दिए कि जल निगम के कार्यों में तेजी लाएं, अधिक लेबर लगाए, दिन रात कार्य करते हुए ससमय पूर्ण करे। मंडलायुक्त ने परिक्रमा मार्ग पर स्थित 14 ट्रांसफार्मर की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को उनको श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए कम से कम 8 फीट ऊपर अपलिफ्ट तथा स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर एक ट्रांसफार्मर देखा तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तारों को एकत्रित करने तथा विद्युत पोलों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

Related Articles

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...

आगरा

Agra News: School children in Agra paid tribute to the martyrdom of four Sahibzadas by forming a human chain…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चार साहिबजादों की शहादत को स्कूली बच्चों ने किया नमन....

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra Badminton Premier League starts today, its season-12 T-shirt launched at Sports Buzz Academy

आगरालीक्स… आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग आज से, स्पोर्ट्स बज अकादमी में इसके...