Monday , 3 February 2025
Home आगरा Agra News: LEDs will be installed in these major temples of Agra. There will be live telecast of the program from Ayodhya on 22nd January 2024…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: LEDs will be installed in these major temples of Agra. There will be live telecast of the program from Ayodhya on 22nd January 2024…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के इन प्रमुख मंदिरों में लगेगी एलईडी. 22 को अयोध्या से कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा. सभी स्कूल रहेंगे बंद, शराब की दुकानें रहेंगी बंद. पांच दिन तक होगी आकर्षक लाइटिंग

अयोध्या में भगवान श्रीराम की मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जनपद के सभी श्री राम मन्दिर, वाल्मीकि व हनुमान मन्दिर सहित आध्यात्मिक स्थलों पर भजन किर्तन/सुन्दर काण्ड व रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा चिन्हित सभी मन्दिरों यथा- श्री राम मन्दिर, वाल्मीकी व हनुमान मन्दिर व अन्य आध्यात्मिक स्थलों पर स्क्रीन स्थापना कर अयोध्या से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा तथा सायं को सभी मन्दिरों व यमुना घाटों पर दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। शासन के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों/इमारतों/कॉलेजों में 22 से 26 जनवरी तक लाइटिंग कर प्रकाशित किया जायेगा।

बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 22 जनवरी, 2024 को सभी स्कूलों/कॉलेजों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा। 22 जनवरी, 2024 को जनपद में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। नगर एवं गाँवों में नगर विकास एवं पंचायतीराज विभाग के माध्यम से 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई का अभियान चलाया जायेगा।

जनपद के प्रमुख मन्दिरों यथा- सीताराम मंदिर, वजीरपुरा, श्रीराम मंदिर, सीता-राम चौक, कमला नगर, श्रीराम मंदिर, खतैना रोड़, जयपुर हाउस, सीताराम मंदिर, निरोत्तम कुंज, मधु नगर, सीताराम मंदिर, नालबंद, एम०जी० रोड़, सीताराम मंदिर श्रीराधा गोविन्द मंदिर, अर्जुन नगर, हनुमान मंदिर, लंगडा की चौकी, संकट मोचन हनुमान मंदिर, जज कम्पाउण्ड, हनुमान मंदिर, खंदारी, दक्षिणमुखी हनुमान जी, होटल क्लार्क शिराज के पास, सदर, हनुमान मंदिर सैन्ट जॉस, एम०जी० रोड़, हनुमान मंदिर, प्रतापपुरा चौराहा, हनुमान मंदिर, सेठ गली, थाना कोतवाली, हनुमान मंदिर, नौलक्खा, सदर बाजार, हनुमान मंदिर, नामनेर, हनुमान मंदिर, जीवनी मण्डी, वाटर वर्क्स, आस्था सिटी के सामने, हनुमान मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, शहजादी मंदिर, हनुमान मंदिर, खेरिया मोड़, एस०बी०आई० बैंक के सामने, हनुमान मंदिर विभव नगर, पुलिस चौकी के पास, हनुमान मंदिर मुस्तफ्फा क्वाटर, सनातन धर्म, सालासर बालाजी मंदिर, शास्त्रीपुरम, हनुमान मंदिर/शनि मंदिर, रेणुका धाम, रूनकता, हनुमान मंदिर बल्केश्वर चौराहा, हनुमान मंदिर, ग्राम सामरा तहसील किरावली, हनुमान मंदिर, संकट हरण मंदिर, तहसील एत्मादपुर, हनुमान दरबार, राजेश्वर मंदिर, राजपुर चुंगी, भगवान वाल्मिकी मंदिर, सुभाष पार्क चौराहा, एम०जी०रोड़ तथा प्राचीन वाल्मिकी मंदिर, रूई की मण्डी, शाहगंज इत्यादि मन्दिरों तथा तहसीलों व ब्लॉकों के मन्दिरों में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर व एलईडी स्क्रीन की स्थापना कर अयोध्या कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा।

Related Articles

आगरा

Agra News: Husband did not get high heel sandals, the wife got angry and reached the police…#agranews

आगरालीक्स…अजब—गजब, पति ने ऊंची हील वाली सैंडल नहीं दिलाई तो गुस्सा हो...

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Car overturns while trying to save cyclist in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार...

आगरा

Basant festival celebrated in the Halwai Ki bageechi, Agra and also played Holi with flowers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में वसंत उत्सव में मां सरस्वती के पूजन व हवन संग...