आगरालीक्स… ताजमहोत्सव 2024 के लिए सूरसदन में स्थानीय कलाकारों के हुए आडिशन, मेरी झोपड़ी में राम आएंगे की सबसे ज्यादा प्रस्तुति, आज भी होगा आडिशन।
ताजमहोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न मंचों पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थानीय कलाकारों के चयन हेतु स्वर एवं कला प्रशिक्षण सूर सदन प्रेक्षाग्रह में हुआ । इसमें लगभग 45 नृत्य कलाकार, कविता पाठ 4, ग़ज़ल 4 उद्घोषक 6 और 60 गायन प्रस्तुतियां हुईं (जिनमें समूह नृत्य, एकल नृत्य ,कथक नृत्य ,एवं गायन की विभिन्न विधाओं में लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 21 जनवरी को सुबह 10:00 बजे द्वितीय एवं अंतिम दिवस को स्वर कला परीक्षण होगा।
सभी प्रतिभागी आमंत्रित हैं ।परीक्षण के परिणाम 12 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड,आगरा से प्राप्त किया जा सकेंगे।