आगरालीक्स…. आगरा में सीटेट देने के लिए कोहरे और गलन भरी सर्दी में पहुंचे अभ्यर्थी, दो पाली में 29 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा।
सीबीएसई द्वारा आगरा में 41 केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू हो गई। सुबह नौ बजे तक केंद्र में प्रवेश दिया जाता था, आगरा के साथ ही आस पास के जिलों से ठंड में ठिठुरते हुए अभ्यर्थियों को लेकर उनके परिजन केंद्रों पर पहुंचे। पहली पाली में दोपहर 12 बजे तक सीटेट आयोजित किया जाएगा।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से
सीटेट की दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी, इसके लिए अभ्यर्थियों को दोपहर एक बजे तक पहुंचना होगा। चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा, दोपहर दो बजे परीक्षा शुरू होगी, 4.30 बजे परीक्षा समाप्त होगी।
सुबह से शाम तक सड़कों पर भीड़
41 केंद्रों पर दो पाली में आयोजित की जा रही परीक्षा में 29941 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुबह से ही सड़कों पर भीड़ है, अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी आए हैं, शाम तक भीड़ रहेगी।