आगरालीक्स…प्री स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कैसा हो सिलेबस, बच्चों की सुरक्षा और उनके मानसिक व शारीरिक विकास को जुटे 113 प्रीस्कूलों के प्रतिनिधि…
फेडरेशन ऑफ प्राइमरी एंड प्री प्राइमरी स्कूल एफपीपीएस ने आगरा प्री स्कूल ऑनर्स के लिए संस्कृति भवन खंदारी में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। कॉन्फ्रेंस में आगरा जनपद के 113 प्रीस्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह अपनी तरीके की पहली कॉन्फ्रेंस थी जिसमें आगरा जनपद के सभी प्रीस्कूल ऑनर्स को सम्मिलित किया गया। कॉन्फ्रेंस में प्री स्कूलों को सुचारू रूप से चलाने में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों पर चिंतन हुआ। जिनमें प्रीस्कूल में चलने वाला सिलेबस, बच्चों की सुरक्षा एवं उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास के बारे में गहराई में चर्चा हुई। सभा में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी प्रीस्कूलों में वर्ष में कम से कम दो बार स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके अलावा सभी स्कूलों में सीसीटीवी व फायर एक्सटिंग्विशर जैसी मूलभूत सेवाओं को सुनिश्चित करने की भी बात की गई। सभी प्रीस्कूलों में नियमित रूप से टीचरों की ट्रेनिंग, पेरेंट्स की काउंसलिंग और सभी बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। इस अवसर पर एफपीपीएस की कार्यकारिणी ने सभी प्रीस्कूल्स को एकजुट करने व उनके विकास और उन्नति के लिए निरंतर कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। कॉन्फ्रेंस में आने वाले सभी प्रीस्कूलों ने एफपीपीएस को उनके प्रयासों के लिए सराहा और उनको अपना सहयोग देने का वादा किया। कॉन्फ्रेंस में एफपीपीएस के निर्देशकगण अभिषेक गुप्ता, विदित सिंगल, विवेक गर्ग, मयंक दुआ, यामिनी गुप्ता, सुरभि दुआ, पायल गर्ग, और तपस्या के साथ जिले भर के प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।