आगरालीक्स…मम्मी—पापा…मैं जेईई नहीं कर सकती, आईएम लूजर. कोटा में एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड….कल होना था एग्जाम. पिछले साल 26 स्टूडेंट कर चुके हैं सुसाइड
कोटा से एक और स्टूडेंट के सुसाइड की दर्दनाक खबर आई है. एक सप्ताह पहले भी यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले छात्र ने सुसाइड किया था. आज एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है कि मम्मी पापा, मैं जेईई नहीं कर सकती, इसलिए सुसाइड कर रही हूं, मैं लूजर हूं, सबसे खराब बेटी हूं, यही लास्ट आप्शन हैं मम्मी—पापा. आईएम सॉरी…
राजस्थान के कोटा में आईआईटी जेईई की तैयारी कर रही एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. 12वीं क्लास इस छात्रा का नाम निहारिका था और वह जेईई की तैयारी कर रही थी. 30 जनवरी को उसका एग्जाम था लेकिन उससे पहले आज उसने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी. कोटा की ही रहने वाली छात्रा को फंदे पर लटका देखा तो परिजन उसे उतारकर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि पढ़ाई के चलते तनाव में होने के कारण निहारिका ने अपनी जान दी है.
कोटा में छात्रों के सुसाइड का ये कोई नया मामला नहीं है. एक सप्ताह पहले भी मुरादाबाद के एक छात्र ने यहां सुसाइड किया है. पिछले साल 26 बच्चों ने कोटा में सुसाइड कर चुके हैं.
आगरा से बड़ी संख्या में तैयारी करने कोटा जाते हैं बच्चे
कोटा से नीट और जेईई की तैयारी करने के लिए आगरा से बड़ी संख्या में बच्चे जाते हैं. कोटा में सुसाइड के मामले बढ़ने के बाद जिन परिजनों ने अपने बच्चों को तैयारी करने के लिए भेजा है वे उनसे नियमित बात कर रहे हैं. बच्चों से कह रहे हैं कि पढ़ाई का दबाव न लें, कोई समस्या लगे तो घर लौट जाएं. घर पर रहकर भी तैयारी कर सकते हैं.