आगरालीक्स…आगरा में बन रहे थे नकली पान मसाले के पाउच. नामी ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में पैक किया जा रहा था नकली पान मसाला. 40 लाख का नकली पान मसाला बरामद, दो अरेस्ट
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक में नकली पान मसाला बनाने की फैक्टरी चल रही थी. पुलिस ने यहां कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपये मूल्य का नकली पान मसाला बरामद किया है. पुलिस को मौके से नामी कपंनियों के रैपर के अलावा पैकिंग करने वाली मशीन भी मिली है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी अरेस्ट किया है.
सी ब्लॉक में चल रही थी नकली पान मसाला की फैक्ट्री
थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी के सी ब्लॉक में यह नकली पान मसाला बनाने की फैक्टरी चल रही थी. यह फैक्टरी राहुल जैन और आदित्य जैन एक किराए पर मकान लेकर चला रहे थे. दोनों आपस में रिश्तेदार बनाए गए हैं. डीसीपी सिटी सूरज राय के निर्देशन और थाना प्रभारी सुमनेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार आरोपी नामचीन कंपनियों के नाम पर पान मसाला बनाते थे. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बना हुआ माल और कच्चा माल बरामद किया है. इनकी कीमत 40 लाख रुपये करीब बताई गई है. मौके से राजश्री, विमल, गोल्ड मोहर के रैपर के अलावा पैकिंग करने वाली मशीन बरामद की है.