आगरालीक्स…आगरा में माइक्रोबायोलाजिस्ट पर हुई कार्यशाला में 300 से अधिक प्रतिनिधि पहुंचे. विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
इंडियन एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट की कार्यशाला के समापन समारोह में आयोजन समिति के सचिव अंकुर गोयल ने सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यशाला की सफलता के लिए बधाई दी गई। कहा कि पहली बार है जब इंडियन एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट की कार्यशाला में 300 से अधिक प्रतिनिधियों का संख्या पहुंची है। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट की उप्र व उत्तराखंड की अध्यक्ष डॉ. शम्पा व डॉ. विनीता मित्तल ने रिसर्च पेपर, पोस्टर व क्विज में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मजति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इसमें मुख्य रूप से आकांक्षा गुप्ता, डॉ. रिचा कुमारी, डॉ. संगीता सिंह, डॉ. प्रियाल आनन्द, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. शिव वर्मा, डॉ. तान्या सचान, डॉ. अमित कुमार राय, डॉ. निखिर गुप्ता, डॉ. काशीनाथ पंडित, डॉ. लीसा माइनो, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. विक्रम प्रताप सिंह, डॉ. विदुषी सिंह, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. आकांक्षा पांडे को पुरस्कृत किया गया। डॉ. विकास गुप्ता ने सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. बीएम अग्रवाल, सचिव डॉ. अंकुर गोयल, सहसचिव डॉ. विकास कुमार, डॉ. आरती अग्रवाल, डॉ. प्रज्ञा शाक्य, डॉ. सपना गोयल, डॉ. पारुल गर्ग, डॉ. श्वेता सिंघल आदि मौजूद थीं।