Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Bloody conflict between student groups in Agra, student leaders clash inside the police station, case against NSUI and ABVP…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Bloody conflict between student groups in Agra, student leaders clash inside the police station, case against NSUI and ABVP…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष, थाने के अंदर भिड़े छात्र नेता, एनएसयूआईऔर एबीवीपी पर मुकदमा, एबीवीपी ने कहा

आगरा में छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. खंदारी कैम्पस में दो छात्र गुट एक बार फिर से आमने—सामने आ गए. परिसर से शुरू हुई मारपीट बाद में थाने तक पहुंच गई. थाने में ही पुलिस के सामने दोनों छात्र गुट आपस में लड़ बैठे. इस मामले में एबीवपी और एनएसयूआई के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना न्यू आगरा में एनएसयूआई के जिला​ध्यक्ष सहित 11 के खिलाफ नामजद और 7—8 के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है तो वहीं थाना हरीपर्वत में भिड़ने पर सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने एनएसयूआई और एबीवीपी के 15-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

एबीवीपी ने कहा— घटना से हमारा कोई संबंध नहीं, जांच हो
इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आज लैटर जारी किया गया है जिसके तहत एबीवीपी का कहना है कि कल विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में इंजीनियरिंग के छात्रों एवं एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओ के बीच मारपीट हुई, जिसमे दो छात्रों के ​सिर पर गंभीर चोटे आई है, इस प्रकरण में एक छात्र की तहरीर पर थाना न्यू आगरा में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है एवं इन्ही लोगों के मध्य थाना हरिपर्वत परिसर में झगड़ा हुआ, जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा शांत करवा दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा का कोई भी संबंध नहीं है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुलिस प्रशासन से यह मांग करती है कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों पर उचित कार्यवाही की जाए.

एनएसयूआई के खिलाफ हुआ मुकदमा
थाना न्यू आगरा में अनिल तोमर ने मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे के अनुसार शुक्रवार को दोपहर दो बजे अनिल अपने दोस्त को लेने आईईटी खंदारी परिसर गया था, जहां एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार, प्रदेश सचिव कुलदीप दीक्षित, राजन ठाकुर, मुकुल यादव सहित 11 और और लगभग 7—8 अज्ञात लोगों ने रोक लिया. अनिल और उसके दोस्त के साथ अभद्रता की. आरोप है कि रॉड, तलवार और तमंचे से हमला किया.

थाने में भी भिड़ बैठे
वहीं एनएसयूआई के पदाधिकारी थाना हरीपर्वत में मुकदमा लिखाने पहुंचे. आरोप है कि इसी दौरान एबीवीपी के पदाधिकारियों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस के सामने ही मारपीट हुई. पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. इस घटना पर सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने एनएसयूआई और एबीवीपी के 15—15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे के अनुसार थाने में जनसुनवाई के समय एनएसयूआई के कायकर्ता शिकायत करने पहुंचे. शाम पांच बजे एबीवीपी के 10—15 छात्र भी पहुंच गए. दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. पुलिस वालों से भी अभद्रता की गई. फोर्स बुलाया गया जिसके बाद मामला शांत हुआ.

एनएसयूआई की तहरीर ली, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
वहीं इस घटना में एनएसयूआइ्र के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार के गंभीर चोटें आई हैं. सिर फट गया है हाथ और पीठ में भी चोटें हैं. थाना न्यू आगरा में तहरीर लेने के बाद मेडिकल कराया गया है. लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra Weather: Drizzle starts in Agra. It was cloudy throughout the day…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी शुरू. दिनभर छाए रहे बादल. ठंडी हवाओं ने कंपाया....

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...

आगरा

Agra News: Instructor Dr. Ritu Gautam created awareness about meditation and yoga by organizing a camp…#agranews

आगरालीक्स…शारीरिक और मानसिक कष्टों का निवारण करता है ध्यान. प्रशिक्षिका डॉ. रीतू...

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...