आगरालीक्स…आगरा में जिलाधिकारी से मारपीट, गालीगलौज करने के आरोपी बीडीओ पर एक्शन. शासन के निर्देश पर सीडीओ ने की यह कार्रवाई…
आगरा में विकास कार्यों की बैठक के दौरान जिलाधिकारी के साथ अभद्रता, मारपीट और गाली गलौज करने के आरोपी खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान को कार्यमुक्त कर दिया गया है. संयुक्त खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर देवेंद्र सिंह को चार्ज दिया गया है जबकि अनिरुद्ध सिंह को ग्राम में विकास आयुक्त कार्यालय भेज दिया गया है. यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने की है.
ये था मामला
शुक्रवार को बैठक के दौरान डीएम ने विकास खंड क्षेत्र बरौली अहीर में क्षेत्रीय जनता की समस्या और विकास कार्यों की धीमी गति पर खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान से स्पष्टीकरण मांगा. आरोप है कि इस पर बीडीओ अनिरुद्ध अचानक आक्रामक हो गए और उत्तेजित होकर जिलाधिकारी से अभद्रता करने लगे. बैठक में उन्होंने डीएम को गाली देना शुरू कर दिया और देख लेने की धमकी दी. इसके अलावा बीडीओ ने डीएम पर हमले का प्रयास भी किया. बैठक में मौजूद अन्य अधिकारी सकते में आ गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ा. इस मामले में सहायक विकास अधिकारी खंदौली पंकज कुमार की ओर से थाना रकाबगंज में आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत किए गए व्यवहार को लेकर तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.