आगरालीक्स ….आगरा में आज बादल छाए रहेंगे, जानें क्या है पूर्वानुमान।
आगरा में दो दिन से मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार सुबह बादल छाए हुए हैं, सुबह का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन में धूप निकलेगी, अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंचेगा।
कल से बढ़ने लगेगा तापमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार से आगरा में दोपहर का तापमान बढ़ने लगेगा, अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान भी बढ़ेगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
22-Feb 14.0 26.0 Partly cloudy sky
23-Feb 13.0 27.0 Mainly Clear sky
24-Feb 13.0 28.0 Mainly Clear sky
25-Feb 13.0 28.0 Mainly Clear sky
26-Feb 13.0 29.0 Mainly Clear sky
27-Feb 12.0 29.0 Mainly Clear sky