अलीगढ़लीक्स…एएमयू छात्रों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल पूछने को पोस्टर लहराए। प्रियंका गांधी ने किया शांत लेकिन बिना जवाब दिए निकले राहुल…
वी हैव ए क्वेश्चन लिखे पोस्टर के साथ नारेबाजी
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जवां से होते हुए शमशाद मार्केट चौराहे पर पहुंचने पर राहुल गांधी ने गाड़ी रोककर जनता को संबोधित किया, उनकी न्याय यात्रा शमशाद मार्केट पहुंची तो वहां एएमयू के कुछ छात्रों ने पोस्टर दिखाकर राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछने चाहे। छात्रों ने पोस्टर पर लिख रखा था कि -वी हैव ए क्वेश्चन वह राहुल गांधी से कह रहे थे कि हम आपसे कुछ सवाल पूछना चाहते हैं।
प्रियंका के इशारे पर हो गए छात्र शांत
राहुल गांधी इस दौरान पोस्टरों को नजरअंदाज करते हुए दिखाई दिए, जबकि प्रियंका गांधी ने छात्रों की ओर इशारा करके कहा कि राहुल गांधी अपना संबोधन पूरा करने के बाद आपके सवाल लेंगे। इस पर वी हैव ए क्वेश्चन के नारे लगा रहे छात्र खामोश हो गए और राहुल गांधी को पूरा संबोधन करने दिया।
छात्रों के विरोध पर प्रियंका ने एक छात्र नेता को बुलाया
भाषण खत्म होते ही राहुल गांधी ने काफिला आगे बढ़वाना शुरू कर दिया और फोर्स ने छात्रों को धकेलना शुरू कर दिया। छात्र फिर भी सवाल पूछने की ज़िद पर अड़े रहे और बहुत मजबूर होने के बाद आखिरकार एक छात्र नेता आमिर मिंटोई को मजबूरन प्रियंका गांधी को अपने पास बुलाना पड़ा।
करौली हिंसा से जुड़े कागजात प्रियंका को सौंपे
छात्र नेता ने 2 साल पहले राजस्थान में कांग्रेस सरकार के रहते हुए करौली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुड़े कागजात प्रियंका गांधी को दिए जिस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि इस पर हम बाद में बात करेंगे और इतना कहकर अपनी गाड़ी आगे बढ़वा दी।
छात्रों में रहा गुस्सा, लगाए आरोप
छात्रों का आरोप था कि कांग्रेस नेताओं को लोगों की बात सुनी जानी चाहिए। जब राहुल गांधी सत्ता से बाहर होते हुए जनता के सवाल नहीं ले रहे हैं तो सत्ता में आने के बाद क्या लेंगे।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर अमीर मिंटोई, सलमान, मोहम्मद नदीम वकास, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद आरिफ, राहुल, सलमान, सौरभ, अजीम, पारस, वारिस, नदीम, गुलाम आदि छात्र मौजूद रहे।