आगरालीक्स ….आगरा में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के बाइक और कार दौड़ाने पर चालान कट रहे हैं, बाइक के 106 चालान कटे। 50 से अधिक चालान पर पंजीकरण निरस्त होगा। सूची हुई तैयार।
आगरा में स्मार्ट सिटी के कैमरों से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। एक बाइक के 106 चालान कट गए। 50 से अधिक चालान जिन वाहनों के कटे हैं उन वाहनों के पंजीकरण निरस्त किए जाएंगे। पुलिस ने 50 से अधिक चालान वाले आठ वाहनों की सूची आरटीओ को भेजी है।
50 से कम चालान वालों को भेजे जाएंगे नोटिस
इसी तरह से ऐसे वाहनों की संख्या भी अधिक है जिनके 50 से कम चालान हैं। अब पुलिस द्वारा इन्हें नोटिस भेजा जाएगा, इसमें ऐसे वाहन भी हैं जिनके 49 चालान हैं।