Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Stone operation for 76 patients was done free of cost in Shanti Ved Institute of Medical Sciences…#agranews
आगरा

Agra News: Stone operation for 76 patients was done free of cost in Shanti Ved Institute of Medical Sciences…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 10 में से एक व्यक्ति​ के पथरी की समस्या. शांति वेद इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में 76 मरीजों का फ्री में हुआ पथरी का आपरेशन…

लायंस विशाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डॉ दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन ने शांतिवेद ट्रस्ट के सहयोग से 28 वें निशुल्क ऑपरेशन शिविर में 76 मरीजों की पथरी की समस्या का ऑपरेशन कर सफल निदान किया गया। गुरु का ताल सिकंदरा स्थित शांति वेद इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के सभागार में आयोजित चिकित्सा शिविर के समापन समारोह के दौरान सहयोगी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया। 26 फरवरी से शुरू हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर में शहर के अलावा ग्रामीण अंचल के गरीब बेसहारा और जरूरतमंद पथरी से पीड़ित मरीजों काए ऑपरेशन कर निशुल्क दवाई दी गई।

समापन समारोह के अवसर पर लायंस क्लब आगरा विशाल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि पिछले 28 वर्षों से लगातार इस तरह के शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ दिव्या प्रकाश की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर में मरीजों के ऑपरेशन के साथ उनकी जांच और दवाइयां भी संस्था की ओर से प्रदान की गई है। निशुल्क ऑपरेशन का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी के अभाव में अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डॉ नंदन सिंह ने शिरकत करते हुए सामाजिक संस्था एवं अस्पताल प्रशासन चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने कहा इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से समाज के उस वर्ग को सरल एवं सुगम बेहतर चिकित्सा मिल जाती है जो कहीं ना कहीं अपनी दम पर इलाज कराने में सक्षम नहीं है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया।

दोबारा पथरी होने की संभावना रहती है प्रबल: डॉ. अजय प्रकाश
समापन समारोह के अवसर पर जानकारी देते हुए डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि पथरी की संभावना ऑपरेशन होने के बाद भी रहती है। किडनी में पथरी एक वंशानुगत बीमारी है साथ ही शरीर के अन्य अंगों की पथरी खानपान और दिनचर्या से भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा महिलाओं में यह समस्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है।

पथरी की समस्या को नजरअंदाज करने से कैंसर का भी खतरा
इस मौके पर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर श्वेतांक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से संस्था के सहयोग से निशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इस बार भी 85 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें से जांच के उपरांत 76 मरीजों की सर्जरी कर सफल ऑपरेशन किया गया । ऑपरेशन के बाद सभी मरीज स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 3000 से ज्यादा निशुल्क ऑपरेशन पिछले 27 वर्षों में हो चुके हैं। डॉक्टर श्वेतांक प्रकाश ने बताया कि पित्ताशय की पथरी के इलाज में मरीज को लापरवाही नहीं करनी चाहिए। आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एवं देसी इलाज की वजह से कई मरीज पित्ताशय की पथरी की वजह से कैंसर, हेपेटाइटिस, पीलिया जैसी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। उन्होंने कहा आज के समय में पथरी का दूरबीन विधि से सफल इलाज है एक दिन के बाद मरीज को छुट्टी देकर घर भेज दिया जाता है।

इन चिकित्सकों ने दिखाई सहभागिता
निशुल्क चिकित्सा शिविर में सीनियर सर्जन डॉक्टर अजय प्रकाश, डॉ श्वेतांक प्रकाश, डॉ ब्लोसम प्रकाश, डॉ संजय प्रकाश, डॉक्टर शिवांक प्रकाश सहित पैरामेडिकल स्टाफ का सहयोग रहा।

इनकी रही मौजूदगी
समापन समारोह के अवसर पर प्रमुख रूप से सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर नंदन सिंह,डॉक्टर अजय प्रकाश, डॉ श्वेतांक प्रकाश, डॉ स्वाति प्रकाश, लॉयंस क्लब आगरा विशाल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,अजय बंसल, पूरन डाबर, डॉ सुशील गुप्ता, नंदी बंसल, संजय बंसल, सुरेश जैन सहित क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय बंसल और सुनील बंसल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन हेमंत अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।

Related Articles

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...

आगरा

Agra News: Instructor Dr. Ritu Gautam created awareness about meditation and yoga by organizing a camp…#agranews

आगरालीक्स…शारीरिक और मानसिक कष्टों का निवारण करता है ध्यान. प्रशिक्षिका डॉ. रीतू...

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...

आगरा

Agra News: School children in Agra paid tribute to the martyrdom of four Sahibzadas by forming a human chain…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चार साहिबजादों की शहादत को स्कूली बच्चों ने किया नमन....