आगरालीक्स…आगरा जिला जेल में बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए दी गईं खेलने और मनोरंजन की चीजें.
जिला जेल खन्दारी में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के खेल-कूद, व्यायाम व मनोरंजन हेतु सत्यमेव जयते ट्रस्ट की ओर से आज मंगलवार को अलग अलग तरीके के कुल पांच झूले भेंट स्वरूप प्रदत्त किए। ये झूले ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी नरेश जैन से मिले आर्थिक सहयोग से प्रदत्त किये गये है।

इस मौके पर एस पी जेल हरिओम शर्मा ,जेलर जेलर नागेश जैन, सत्यमेव जयते के अध्यक्ष मुकेश जैन, मुख्य ट्रस्टी नरेश जैन,स्वाती जैन,अनिल जैन,राम अग्रवाल आदि की उपस्थिती रही।