Agra News: A massive fire broke out in a salty factory in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग. यहां 38 सिलंडर भी रखे हुए थे. चार दमकलें एक घंटे तक आग बुझाने में लगी रहीं…
आगरा के शाहदरा स्थित एक नमकीन की फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई. आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी जिसके कारण आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. करीब सात बजे लगी आग की सूचना पर चार दमकलें मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे तक आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. बाद में सफलता मिली. आग से फैक्ट्री की बड़ी क्षति हुई है. हालांकि समय रहते कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
38 सिलेंडर रखे हुए थे
शाहदरा में कैला एग्रो फैक्ट्री नाम की एक नमकीन की फैक्ट्री है. आज शाम करीब सात बजे फैक्ट्री के प्रथम तल पर भीषण आग लग गई. आग की लपटें उठती देख अंदर काम कर रहे कर्मचारियों और बाहर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस के अनुसार फैक्ट्री के आसपास रिहायशी इलाका है. आग फैलने पर पड़ोसियों के घरों के भी चपेट में आने का खतरा था. यहां 38 सिलेंडर भी रखे हुए थे. समय रहते कर्मचारियों और सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया गया. आग पर करीब एक घंटे बाद काबू पा लिया गया.