आगरालीक्स…आगरा को मिल रही एक और वंदे भारत. कैंट पर रुकेगी. 12 मार्च को पीएम मोदी देंगे सौगात…
आगरा को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है. निजामुद्दीन—खजुराओ ट्रेन की सौगात 12 मार्च को पीएम मोदी देने जा रहे हैं. यह ट्रेन आगरा कैंट पर रुकेगी. इसकी जानकारी आगरा रेल मंडल के मंडल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आगरा रेल डिवीजन के इंफ्रास्ट्रक्चर पर करोड़ों खर्च कर रही है. इसी कड़ी में 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा रेल डिवीजन को कई सौगात देने जा रहे हैं।
पीएम करेंगे रेलवे प्रशिक्षण का शिलान्यास एवं लोकार्पण
आगरा रेल मंडल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च को 85000 करोड़ से अधिक की रेलवे प्रशिक्षण का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। जिसके अंतर्गत डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा से साहनेवाल सेक्शन, न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवड़ सेक्शन और वेस्टर्न डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को समर्पित करेंगे। डीआरएम ने कहा कि इसी कड़ी में पीएम 10 नई वंदे भारत ट्रेनों एवं चार वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार और उन्हें हरी झंडी दिखाने का भी काम करने जा रहे हैं।
मथुरा में भी रुकेगी वंदे भारत
डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इसी कड़ी में आगरा रेल डिवीजन को भी दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच में चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन आगरा रेल डिवीजन के आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन पर भी रुकेगी। वंदे भारत के आगरा रेल डिवीजन में स्टॉपेज से जहां पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा तो वही आगरा वासियों के लिए भी बड़ी सौगात होगी।
50 जन औषधि केंद्र की करेंगे शुरुआत
आगरा रेल डिवीजन के मंडल प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी कड़ी में 12 मार्च को 50 जन औषधि केंद्र की शुरुआत कर रहे हैं जिसमें आगरा डिवीजन को भी दो जन औषधि केंद्र मिल रहे हैं। इसमें एक आगरा कैंट को तो वहीं दूसरा मथुरा जंक्शन मैं जन औषधि केंद्र की शुरुआत की जा रही है, यह दोनों ही जन औषधि केंद्र सर्कुलेटिंग एरिया में शुरू किए जा रहे हैं। डीआरएम ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरान आगरा रेल डिवीजन को 20 परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत 14 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है तो वही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के अंतर्गत दो रेलवे स्टेशन चयनित किए गए हैं। प्रधानमंत्री इसके साथ ही आगरा डिवीज़न के अंतर्गत अछनेरा-बाईपास लाइन का भी लोकार्पण करेंगे और मथुरा यार्ड रीमोड़लिंग एवं जादोली के बास गुड्स शेड की आधारशिला रखेंगे।
डीआरएम ने बताया कि एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल के अंतर्गत आगरा डिवीजन के 14 रेलवे स्टेशन पर इसकी शुरुआत की जा रही है। जिसमें प्रमुख रूप से आगरा छावनी आगरा फोर्ट अछनेरा ईदगाह फतेहपुर सीकरी, शमशाबाद, मथुरा जंक्शन, कोसीकला, भूतेश्वर, गोवर्धन, होडल प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। डीआरएम ने बताया कि प्रधानमंत्री 12 मार्च को 15 रेल कोच और रेस्टोरेंट की भी आधारशिला रखने जा रहे हैं। डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पिछले 9 वर्षों के अंदर उत्तर प्रदेश में 163 नई ट्रेनों का संचालन शुरू गया है। यह एक बड़ी उपलब्ध है। डीआरएम ने बताया कि पहली बार उत्तर प्रदेश को बजट में 19,575 करोड रुपये रिकॉर्ड आवंटित किया गया है। डीआरएम ने बताया कि आगरा रेल डिवीजन का रेल मंत्रालय का विशेष ध्यान है और आने वाले समय में आगरा को और भी परियोजनाओं की सौगात मिल सकती हैं।