Monday , 23 December 2024
Home बिगलीक्स CM Yogi Adityanath Agra Visit Live: SNMC, Agra ready for CM Visit
बिगलीक्स

CM Yogi Adityanath Agra Visit Live: SNMC, Agra ready for CM Visit

आगरालीक्स.. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा विजिट को लेकर टिवीट किया है, इसके बाद से कमेंट आने लगे हैं। टिवीट में ताज यमुना कॉरीडोर, मलिन बस्ती उखर्रा, आगरा मंडल की काननू व्यवस्था और विकास कार्य की बैठक के साथ एसएन के ट्रॉमा सेंटर में मरीज को देखना और डॉक्टर से बात करते हुए के फोटो डाले हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10 45 पर पहुंच गए थे, वे सीधे एसएन मेडिकल कॉलेज। यहां 14 मरीजों से 18 मिनट में बात की, उनकी बीमारी और अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जाना।
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ उखर्रा पहुंचे, यहां गंदगी पर सीएम योगी भडक गए, उन्होंने कहा कि मुझे क्या गंदगी दिखाने के लिए बुलाया था।
नगरिया में दिए चेक
एटा हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी, उनके परिजनों से मिलने के लिए सीएम योगी नगरिया पहुंचे और म्रतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये के चेक दिए।
सर्किट हाउस में भाजपा विधायकों संग बैठक
दोपहर 3 बजे सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचे और भाजपा विधायक व मंत्रियों के साथ उन्होंने बैठक की, इस दौरान सर्किट हाउस में योगी योगी के नारे गूंजते रहे। सर्किट हाउस में सीएम योगी से मुलाकात को लेकर पुलिस से कार्यकर्ताओं की झडप भी हुई।
संबोधित करते हुए कहा
आगरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिविल टर्मिनल के लिए 65 करोड देने का ऐलान किया है, जिससे आगरा में हवाई यात्रा शुरू हो सकेगी।
ताजनगरी में पहली यात्रा के दौरान सीएम योगी ने खेरिया एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल की राह का रोड़ा दूर कर दिया। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण के लिए जरूरी 65 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार देगी। वहीं कैबिनेट से पास उस प्रस्ताव का भी जिक्र किया जिसमें इसका नामकरण पं. दीनदयाल टर्मिनल के रूप में किया गया है। सीएम की इस घोषणा के बाद आगरा एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल के निर्माण को पंख लगने की उम्मीद है।
सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के बीच टर्मिनल के लिए जमीन लेने को आवश्यक 65 करोड़ रुपए देने का एलान सीएम ने किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ में इस मामले को उनके संज्ञान में लाया गया था। स्थानीय विधायकों ने भी इसकी जरूरत बताई थी। सीएम ने कहा कि आगरा पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। आगरा के साथ ही मथुरा-वृंदावन में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। उस लिहाज से यहां सुविधाएं होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि फिरोजाबाद का कांच उद्योग भी विश्व विख्यात है लेकिन उसे आज तक पहचान नहीं मिल पाई। सीएम ने कहा कि जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होते ही सिविल टर्मिनल का काम शुरू हो जाएगा। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष में उनको यह श्रद्धांजलि होगी।
पैर में लगा कांटा
मुख्यमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे आगरा किला के सामने हेरिटेज कॉरीडोर पर पहुंचे। गाड़ी से बाहर निकले मुख्यमंत्री ने सिर पर गमछा रख लिया। कॉरीडोर पर रेड कारपेट बिछवाया गया था। उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री यहीं से वापस लौट लेंगे, लेकिन वह तो यमुना तट तक आगे बढ़ते चले गए। रेत में पैर धंस रहे थे। भीड़ ज्यादा होने से धूल उडऩे लगी तो अफसरों को चिंता हुई। धूल से बचने को मुख्यमंत्री ने मुंह पर गमछा रख लिया। लौटते वक्त पैर में कांटा चुभा तो अफसरों की धड़कनें बढ़ गईं। पर मुख्यमंत्री ने खुद ही इसे निकाला और आगे बढ़ गए।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्सयूपी न्यूज

Lucknow News Video : 42 Locker left in IOB, Lucknow in web series Money Heist style#Agra

लखनऊलीक्स..Lucknow News : इंडियन ओवरसीज बैंक में वेब सीरीज मनी हाइस्ट की...

बिगलीक्स

Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे...

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...

बिगलीक्स

Agra News : High Blood Pressure big risk in Pregnancy#Agra

आगरालीक्स …Agra News : सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है, गर्भवती...