आगरालीक्स… आगरा आए सीएम योगी आदित्यनाथ को देख खूनी दस्त से पीडित 45 दिन का बच्चा मुस्कुराने लगा, योगी बोले यह सपनों में मुस्कुरा रहा है, उसकी मां से बच्चे के बारे में पूछा और आगे बढ गए।
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11. 05 पर एसएन इमजरेंसी में पहुंचे, यहां एक के बाद एक मरीजों को देखा,
पहली मंजिल पर बाल रोग विभाग के वार्ड में पहुंचे। एक बेड पर डेढ महीने का बच्चा वंश लेटा हुआ था, सीएम योगी उसके बेड के पास पहुंचे, उसकी मांग जगनेर निवासी भूरी से इलाज के बारे में पूछा, इसी समय वह बच्चा मुस्कुराने लगा, वह नींद में था, योगी के कदम थम गए, उन्होंने बच्चे की तरह देखा उसकी मां की तरफ देखते हुए बोले यह हंस रहा था और कहा कि बच्चे सपनों में भी हंसते हैं। 18 मिनट में 14 मरीजों का हाल जानने के बाद सीएम योगी यहां से चले गए।
ताज कॉरिडोर का किया निरीक्षण, यमुना में नाले गिरने से नाराज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताज कॉरिडोर का निरीक्षण किया, यमुना में नाले गिरने पर वे नाराज हुए, उन्हें डीएम गौरव दयाल और अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ भुवन विक्रम ने प्रोजेक्ट की जानकारी दी।
उखर्रा में गंदगी पर भडके
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ उखर्रा पहुंचे, यहां गंदगी पर सीएम योगी भडक गए, उन्होंने कहा कि मुझे क्या गंदगी दिखाने के लिए बुलाया था।
नगरिया में दिए चेक
एटा हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी, उनके परिजनों से मिलने के लिए सीएम योगी नगरिया पहुंचे और म्रतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये के चेक दिए।
सर्किट हाउस में भाजपा विधायकों संग बैठक
दोपहर 3 बजे सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचे और भाजपा विधायक व मंत्रियों के साथ उन्होंने बैठक की, इस दौरान सर्किट हाउस में योगी योगी के नारे गूंजते रहे। सर्किट हाउस में सीएम योगी से मुलाकात को लेकर पुलिस से कार्यकर्ताओं की झडप भी हुई।
Leave a comment