आगरालीक्स…आगरा के एसएन में वार्ड और आपरेशन थिएटर को कीटाणु रहित करेगा रोबोट. ईएनटी विभाग में नई तकनीक स्थापित
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के ई एन टी विभाग में डिसिंफेक्टेंट रोबोट की नई तकनीक को स्थापित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता द्वारा दीप प्रचलन कर किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता और विभागाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार के प्रयासों से इस नई तकनीक को ग्रीन गैस लिमिटेड कंपनी द्वारा मंगाया गया।
इस दौरान ग्रीन गैस लिमिटेड की ओर से विजय कुमार एवं सुमित पांडे मौजूद रहे। कानपुर आईआईटी द्वारा निर्मित इस रोबोट की कीमत लगभग 4 से 5 लाख बताई जा रही है। गौरतलब है कि यह रोबोट स्वयंचालित है और अल्ट्रावायलेट किरणों की मदद से वार्ड एवं ऑपरेशन थिएटर को कीटाणु रहित वातावरण प्रदान करेगा। इससे मरीजों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेग । समारोह मे समस्त ईएनटी विभाग के साथ कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर अंकुश शर्मा, पीयूष मिश्रा, संचित चौधरी, आयुष सिंह, सुमित पांडे मौजूद रहे। ईएनटी डिपार्टमेंट की तरफ से डॉ अखिल प्रताप सिंह, डॉ सलोनी सिंह बघेल, डॉ किरण वर्मा एवं डॉ सौम्यता नीरज भी उपस्थित रहे।