आगरालीक्स…. आगरा के सिंधी बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकानें चपेट में आई।
आगरा में मंगलवार सुबह सिंधी बाजार में बिजली के बॉक्स में आग लगने के बाद पास की दुकानों तक लपटें पहुंच गई, कुछ ही देर में आग की लपटें बेकाबू होती गई। सुबह करीब पांच बजे एक के बाद एक कई दुकानों में आग लगने पर स्थानीय लोग आ गए। हवा चलने से कुछ ही देर में आग की लपटें और तेज हो गई। पुलिस और दमकल कर्मी भी पहुंच गए।
आग की लपटें होती गई बेकाबू
कुछ ही देर में आग की लपटें बेकाबू होती गई, करीब छह दुकानों में आग लग गई, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। करीब छह घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों की भी भीड़ जुट गई।
कपड़ों की दुकान जली
सिंधी बाजार में कपड़े और कास्मेटिक की दुकानें हैं, आग लगने से कपड़ों की दुकानें जल गई हैं, एक बर्तन की दुकान में भी आग लग गई। अभी आग लगने का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है।