आगरालीक्स…आगरा में सामाजिक एकता के संदेश के साथ मनाया जाएगा अग्रवाल महासभा का होली मिलन
अग्रवाल महासभा का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ 30 मार्च को शाम 5 बजे लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा। इस सम्बंध में आज महासभा के पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम का आयोजन लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। सभी अग्रबंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महासभा के पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्लित कर किया। संयोजक लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, महामंत्रि विष्णु विहारी गोयल, अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल ने बताया कि होली मिलन समारोह में समजा के युवा वर्ग व महिलाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृति का4यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। फूलों की होली व राधा-कृष्ण व आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी। इस अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।
महाराजा अग्रसेन ने समता प्रेम का भाव प्रदर्शित किया था, इसी संदेश के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग, उद्घाटनकर्ता डॉ. रंजना बंसल, मुख्य वक्ता पूर्व विधायक महेश गोयल होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. मंजु बंसल, सुभाष गर्ग, सतेन्द्र अग्रवाल, कुलवन्त मित्तल, गजेन्द्र अग्रवाल, महेन्द्र बंसल, अजीत प्रसाद गर्ग, सुरेश चंद अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, अनूप कुमार अग्रवाल, कमल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद गोयल, सतीश चंद गर्ग, अशोक गोयल आदि उपस्थित थे।