नईदिल्लीलीक्स… तमिल और मलयालम फिल्मों के अभिनेता डेनियल बालाजी नहीं रहे। 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान। अंत समय में रियल हीरो..
सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था
तमिल और मलयालम फिल्मों के साथ टीवी पर काम करने वाले बेहतरीन अदाकार डेनियल बालाजी को गत दिवस अचानक सीने में दर्द होने लगा था, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टीवकम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान एक्टर ने कल शाम दम तोड़ दिया।
मृत्यु के बाद आंखें भी कर गए दान
डेनियल बालाजी के बारे में जानकारी देते हुएरमेश बाला ने बताया है कि उन्होंने अपनी मृत्यु के बाद आंखें दान करने का फैसला किया था। डाक्टर्स ने भी उनकी ये इच्छा पूरी कर दी है।
आज पैतृक आवास पर दफनाए जाएंगे
इस जानकारी के बाद फैंस भी एक्टर को रियल लाइफ हीरो कह रहे हैं। आज डेनियल बालाजी के शव को पुरसाईवलकम स्थित उनके आवास पर दफनाया जाएगा।