आगरालीक्स… (वीडियो न्यू) …आगरा में बारात में लूट करने वाले 25 हजार के ईनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, अरेस्ट।
आगरा के अछनेरा में गुरुवार सुबह पुलिस की 25 हजार के ईनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई, बदमाश बाइक से भरतपुर की तरफ जा रहा था। चेकिंग में पुलिस ने उसे रोका तो फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।
19 मुकदमे हैं दर्ज
डीसीपी वेस्ट के अनुसार, बदमाश की पहचान शेर खान के नाम से हुई है, उस पर 19 मुकदमे दर्ज हैं। लूट चोरी सहित कई मुकदमे में गैंगस्टर बांधित था। पुलिस ने शेर खान को अरेस्ट कर कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल, मंगलसूत्र और नगदी बरामद की है। बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।..