आगरालीक्स …(Agra News Township ) …आगरा में नई टाउनशिप के लिए आज 27 करोड़ रुपये के 10 बैनामे होंगे, मुआवजा अब डिमांड ड्राफ्ट से दिया जाएगा।
ग्वालियर रोड पर ककुआ और भांडई के पास 133 हेक्टेयर भूमि पर नई टाउनशिप विकसित की जानी है। इसके लिए एडीए द्वारा किसानों से जमीन खरीदी जा रही है। तीन महीने में जमीन खरीदने का लक्ष्य दिया गया है। इसी के तहत गुरुवार को 10 बैनामे और किए जाने हैं, इन 10 बैनामों में करीब 27 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा।
पहला चेक नहीं हुआ था कैश, अब डिमांड ड्राफ्ट
नई टाउनशिप के लिए पहला बैनामा बोदला के रहने वाले निहालेंद्र सिंह की 1191 वर्म मीटर जमीन का हुआ था। उन्हें एक करोड़ का चेक दिया गया था लेकिन चेक कैश नहीं हुआ था, ऐसे में अब डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।