आगरालीक्स ..( JEE Mains Session 2, Agra ) आगरा में आज से जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा, आगरा में बनाए गए तीन केंद्र, 10 हजार छात्र।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा जेईई मेन द्वितीय चरण का आयोजन चार से 12 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसके लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं, दो पाली में परीक्षा होगी, पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली में दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी।
तीन केंद्र बनाए गए
जेईई मेन की परीक्षा के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं, परीक्षा समन्वयक क्रष्णकांत द्विवेदी का कहना है कि आईओएन डिजिटल जोन कुबेरपुर और दूसरी शाखा सिकंदरा के साथ ही आकेजीएम कॉलेज सिकंदरा को केंद्र बनाया गया है। हर रोज 700 से 800 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, इस तरह 12 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा में 10 हजार छात्र शामिल होंगे।