आगरालीक्स.. ( Agra Crime News ) .. आगरा में दर्दनाक हादसा, मंडी समिति की प्रवर्तन दल की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक से उछलकर गिरे छह साल के बेटे की मौत, युवक और बेटी घायल। जमकर हंगामा, वीडियो।
आगरा में ग्वालियर हाईवे पर इरादतनगर के गांव मुबारकपुर निवासी जितेंद्र अपने छह साल के बेटे जय शिव और बेटी आठ साल की यानिका के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे, जितेंद्र ने रोड क्रास करने के लिए अपनी बाइक किनारे खड़ी कर ली, स्थानीय लोगों के अनुसार, इसी दौरान खेरागढ़ मंडी समिति की प्रवर्तन दल की गाड़ी सैंया से आगरा की तरफ जा रहे ट्रक का पीछा करते हुए आई, प्रवर्तन दल की गाड़ी अनियंत्रित हो गई, उसने बाइक पर बैठे जितेंद्र और उनके दोनों बच्चों को चपेट में ले लिया।
सड़क पर गिरे मासूम को बस ने रौंदा
प्रवर्तन दल की गाड़ी की टक्कर से बाइक पर बैठा जितेंद्र का छह साल का बेटा जय शिव उछलकर सड़क पर गिर गया, इसी दौरान रोडवेज की बस आ गई, बस ने जय शिव को रौंदा दिया। मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग पहुंच गए, उन्होंने जमकर हंगामा किया। इससे ग्वालियर हाईवे पर जाम लग गया, लोगों ने प्रवर्तन दल की टीम पर वाहनों से वसूली करने के चलते हादसा होने का आरोप लगाया। पुलिस ने बमुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया।