आगरालीक्स .. ( Agra Water Supply ) ..आगरा में आधे शहर में गंगाजल की आपूर्ति 24 घंटे बाधित रहेगी, पानी भर कर रख लें। जानें
आगरा में जीवनी मंडी स्थित वाटर वक्र्स में आठ अप्रैल सोमवार से मंगलवार नौ अप्रैल तक 24 घंट के लिए ब्रेक लिया जाएगा। इस दौरान वाटर वकर्स में गंगाजल के फ्लो कंट्रोल वाल्व की मरम्मत की जाएगी। इसके चलते जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से जिन क्षेत्रों को गंगाजल की आपूर्ति होती है वहां सोमवार से मंगलवार तक गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित
24 घंटे वाटर वक्र्स से पोषित कमला नगर, ट्रांस यमुना कॉलोनी, जीवनी मंडी, बल्केश्वर, बेलनगंज, पीपल मंडी, काला महल, रावतपाड़ा, ताजगंज क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।