आगरालीक्स…आगरा में तीन बच्चों के बाद पत्नी ने करा लिया यह काम, पति हो गया नाराज. पुलिस तक पहुंच गया मामला.
आगरा में पति—पत्नी के बीच विवाद का ऐसा मामला सामने आया है जो कि पुलिस तक पहुंच गया. आज परिवार परामर्श केंद्र में यह मामला पहुंचा. पति का आरोप है कि पत्नी ने बिना उसे बताए नसबंदी करा ली. दोनों के पहले से तीन बच्चे हैं लेकिन पति एक बेटा और चाहता था. नसबंदी के विवाद में दोनों में ऐसा झगड़ा हुआ कि मामला पुलिस तक पहुंच गया.
ये है पूरा मामला
इरादतनगर की रहने वाली युवती की शादी 2018 में ताजगंज के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी से दोनों के दो बेटी और एक बेटा है. पति का आरोप है कि पत्नी ने बिना उसे बताए नसबंदी करा ली. पति एक बेटा और चाहता था लेकिन नसबंदी का पता चलने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. आज काउंसलिंग के दौरान पति को समझाया गया जिसके बाद दोनों में सुलह हो गई.