आगरालीक्स…आगरा के लोहा व्यापारियों ने दीपमालिका सजा किया नवसंवत्सर का अभिनंदन. 151 दीपयज्ञ संग भावी पीढ़ी को दिया सनातन धर्म और नवसंवत्सर का संदेश, कहा प्राचीन है हिंदू नववर्ष
नव उर्जा का जब सृष्टि में संचार होता है उस समय के आगमन को ही नवसंवत्सर कहा जाता है। इस सुअवसर का स्वागत − अभिनंदन करते हुए आगरा लोहा व्यापार एसोसिएशन ने होली मिलन संग आयोजित किया नववर्ष स्वागत समारोह। जयपुर हाउस स्थित स्मृति भवन में रविवार को समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संस्था के 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान भी किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रिय राज्य मंत्री स्वास्थ एवं कल्याण मंत्रालय प्रो.एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग(दर्जा राज्यमंत्री), मेयर हेमलता दिवाकर, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन, आरएसएस के सम्पर्क प्रमुख सीए प्रमोद चौहान, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी अरुण श्रीवास्तव, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, डीजीसी रिवेन्यु अशोक चौबे ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष प्रतीक जैन(रिंकू ), महामंत्री अरविंद जैन, कोषाध्यक्ष सुशील जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छिंगामल जैन, उपाध्यक्ष पवन गोयल, मनीष जैन, सौरभ जैन ने केसरिया तिलक लगाकर किया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी नवसंवत्सर के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना आरंभ की थी। हिंदू नववर्ष सनातन है। इससे प्राचीन कुछ और नहीं है।
अध्यक्ष प्रतीक जैन ने कहा कि नवसंवत्सर संसार में सबसे प्राचीन नववर्ष है। प्रकृति में नवीन परिवर्तन के साथ यह दिन व्यापार में भी नवीन शुभता का भी संदेश देता है। महामंत्री अरविंद जैन ने कहा कि किसी भी शुभ अवसर का अभिनंदन यदि सामूहिक रूप से किया जाए तो उसकी शुभता और अधिक बढ़ जाती है।
आयोजन में नवसंवत्सर 2081 का स्वागत करते हुए 151 दीपक जलाकर दीप यज्ञ की आहुतियां दी गयीं। संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुभाष चंद्र जैन, नानक चंद्र जैन, रिषभ जैन, जिनेंद्र कुमार, रामकुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश गोस्वामी, पारसनाथ अग्रवाल, गुलाब चंद्र बंसल का सम्मान किया गया।
ब्रज के कलाकारों ने समुधर भजनों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। समापन पर फूलों की होली का सभी ने आनंद लिया। शुभकामनाओं के आदान प्रदान के साथ कार्यक्रम में मोहित जैन, अमित जैन, पंकज जैन, अंकुर जैन (बौली) आदि उपस्थित रहे।