आगरालीक्स.. ( Agra Education News ) आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ऐसे कॉलेज जिन्होंने आंतरिक परीक्षा के अंक नहीं दिए हैं, परीक्षा शुल्क जमा नहीं कराया है उनके प्रवेश पर रोक की तैयारी शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय के सत्र 2023 की सेमेस्टर परीक्षा के कालेजों ने प्रायोगिक, आंतरिक और मौखिक परीक्षा के अंक अानलाइन अपलोड नहीं किए हैं। कालेजों को 10 अप्रैल तक अंक दर्ज करने का अंतिम मौका दिया था, इसके बाद भी अंक दर्ज न करने पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी कालेजों ने अंक दर्ज नहीं किए, विश्वविद्यालय ने जुर्माना नहीं लगाया और अंक दर्ज करने के लिए 15 अप्रैत तक का समय दे दिया।
मगर, अभी भी कालेजों द्वारा अंक दर्ज नहीं किए जा रहे हैं, इससे हजारों छात्रों का परिणाम पूरा नहीं हो रहा है। कुलसचिव डा राजीव कुमार के अनुसार, जिन कालेजों ने अंक उपलब्ध नहीं कराए हैं और विश्वविद्यालय का शुल्क बकाया है। उन कालेजों को सत्र 2024 25 की प्रवेश प्रक्रियामें सम्मलित नहीं किया जाएगा, साथ ही केंद्र बनाने पर प्रतिबंध रहेगा।