आगरालीक्स… गूगल पर अब जल्द ही मुफ्त एआई टूल्स की सुविधा मिलेगी। गूगल ने गूगल फोटोज में एक नई अपडेट की घोषणा, जाने कब से होगी लागू…
15 मई से मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर
गूगल फोटोज यूजर एआई एडिटिंग टूल्स का उपयोग बिना किसी मेंबरशिप प्लान के कर सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि नया अपडेट 15 मई से लागू होगा, जिसके बाद मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर और पोर्ट्रेट लाइट समेत अन्य एआई टूल्स का उपयोग मुफ्त में कर पाएंगे।
कैसे काम करता है फोटो अनब्लर
रिपोर्ट के मुताबिक, फोटो अनब्लर ठीक वैसे ही काम करता है जैसा इसका नाम है। यह एक ऐसी फोटो को अधिक साफ बनता है, जो थोड़ी धुंधली है।