आगरालीक्स… आगरा में भीमनगरी महोत्सव के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
आगरा में देवरी रोड नंदपुरा डेरी फार्म हाउस मैदान में भीमनगरी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए 14 अप्रैल यानी रविवार शाम चार बजे से 17 अप्रैल रात तक रूट डायवर्ज किया गया है। रोहता नगर की तरफ से मधु नगर की तरफ सभी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।