आगरालीक्स…आगरा में पत्नी की मृत्यु के 24 घंटे बाद कारोबारी का निधन. दोनों का किया गया नेत्रदान. चार जिंदगियां होंगी रोशन…
आगरा में पत्नी की मृत्यु के 24 घंटे बाद ही कारोबारी पति का निधन हो गया. 24 घंटे के अंतराल में दोनों पति—पत्नी के निधन से परिजन जहां शोकाकुल हैं तो वहीं दोनों के नेत्रदान से अब चार जिंदगियां रोशन होंगी.
कल शनिवार को मधु.जी.गंगलानी के नेत्रदान किये जाने के लगभग 24 घंटे बाद ही आज रविवार को लाजपत कुंज, खंदारी निवासी गंगाराम गंगलानी (82) के नेत्रदान से दो लोगों के जीवन को रोशन किया गया है। उनके निधन हो जाने पर दामाद कपिल ने सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन से नेत्रदान प्रक्रिया पूरी कराने की अपेक्षा की.
सूचना पर एसएन की नेत्र विभागाध्यक्ष डा.स्निग्धा सेन व आई बैक इंचार्ज डा.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में डा.प्रवीन, डा.गीतिका व ग्रीफ काउंसिलर दीपक शर्मा ने काॅर्निया प्राप्त की. सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन, गौतमसेठ, प्रभारी हरीश वासवानी व नंदकिशोर गोयल ने अन्य लोगों से भी नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील की है.