आगरालीक्स…आगरा में गारमेंट व्यापारी के यहां चोरी का खुलासा. छह बदमाश अरेस्ट, 57 लाख से अधिक कैश बरामद. वीडियो देखें
आगरा के थाना रकाबगंज स्थित शिवाजी मार्केट में गारमेंट व्यापारी के यहां हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने छह आरोपियों को अरेस्ट किया है और इनके पास से 57 लाख रुपये भी अधिक की रकम बरामद की गई है. पूछताछ में चोरों ने कहा कि वह छोटी मोटी चोरी करने आए थे लेकिन इतनी बड़ी रकम मिलेगी अंदाजा नहीं था. नोटों की पोटली बांधकर सिर पर रखकर ले जाना पड़ा. सीसीटीवी में चोर कैद हो गए थे जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
पुलिस के अनुसार गारमेंट व्यापारी के यहां चोरी की साजिश उसके नौकर ने रची थी. वीडियो कॉल पर रेकी के बाद चोरी की योजना बनाई गई. इसके बाद 65 से 70 लाख रुपये की चोरी की. पुलिस ने गैंगस्टर सहित छह को अरेस्ट किया जिनके पास से 57 लाख रुपये से अधिक की रकम बरामद हो गई है. पुलिस के अनुसार चोर यहां 15 से 20 लाख की चोरी की आशंका पर आए थे लेकिन उनको यहां पर 70 लाख से अधिक की रकम मिली. वजन अधिक होने के कारण काफी रकम तो शोरूम पर ही छोड़ गए थे.