आगरालीक्स…आगरा में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने हाथ जोड़े, माफी मांगी. कहा—इस बार भूल नहीं होगी…जानें क्यों मांगी माफी, क्यों कहा ऐसा
आगरा के बाह स्थित जरार मंडी में आयोजित केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में आज भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि इस बार भूल नहीं होगी. सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आपने 2019 में मुझे सेवा करने का मौका दिया. लेकिन मैं आपके बीच कम पहुंच सका. राजा साहब और सभी को बताना चाहता हूं कि मैं आपके बीच नहीं आया लेकिन हाथ जोड़कर गंगाजल, आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज लाया हूं. मैं कम आया हूं, अबकी बार ज्यादा आ जाउंगा. हाथ जोड़कर आप सभी से माफी मांगता हूं.
राजकुमार चाहर ने कहा कि मैंने पार्टीबंदी नहीं कराई. मैं घमंडी नहीं हूं. अबकी बार ज्यादा आ जाउंगा. मैं अपनी जिम्मेदारी राजनाथ जी को देता हूं. आज देश आगे बढ़ रहा है. अबकी कोई शिकायत मिले तो कोई जिम्मेदारी मुझे नहीं दी जाए. पिछली बार चार लाख से जिताया था, अबकी कसर मत कर देना. इस दौरान राजकुमार चाहर ने बार बार माफी मांगी और हाथ भी उठवाए.
राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हर घर गंगाजल पहुंचाने का कार्य किया. बाह जिला बनेगा. यहां खिलाड़ी है, सैनिक हैं. बाह में भव्य शहीद स्मारक बनाएंगे. छह महीने में मिनी स्टेडियम नजर आएगा. आपके साथ न्याय हो. मैं जनता के चरणों में निवेदन करता हूं. किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा. राजकुमार चाहर आपके सामने ढाल बनकर खड़ा रहेगा.