आगरालीक्स...आगरा में चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था. डीएम ने जारी किए सख्त निर्देश. जानें कहां—कहां बढ़ाई गई सुरक्षा
आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया निर्वाचन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए हर घटना पर अपनी सतत नजर बनाए रखें, उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है अतः किसी भी स्थान पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी ना होने दें।
चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, आचार संहिता का उल्लंघन करने बालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मतदान को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जनपद में 35 केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की कंपनियां जिनकी तैनाती सभी बूथों पर आवश्यकता अनुसार मतदेय स्थल /मतदान केंद्र पर की जाएगी।
बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह,अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, एडीएम प्रशासन अजय कुमार , एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।