आगरालीक्स… यूपीएसईई का रिजल्ट घोषित हो गया, एमसीए के लिए आगरा के अभिनव जैन की प्रदेश में फर्स्ट रैंक है। बायोटेक्नोलॉजी में सोनी आसवानी की 18 वीं रैंक और अंजलि बंसल की 52 वीं रैंक हैं।
अभिनव कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में हासिल करना चाहते हैं मुकाम
आगरा के बालाजीनगर निवासी अभिनव के पिता विजय कुमार कारोबारी हैं और उनकी मां अमिता जैन गृहणी हैं। उन्होंने सफलता के टिप्स साझा करते हुए कहा कि कितने घंटे पढाई की, इससे ज्यादा अहम है कि किस तरह पढाई की। वे दिन में दो से तीन घंटे ही पढते हैं लेकिन एकाग्र होकर। अभिनव कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में मुकाम हासिल करना चाहते हैं, वे खाली समय में म्युजिक सुनते हैं और ड्राइंग करते हैं।
सेल्फ स्टडी से मिला मुकाम
मुगलरोड स्थित शांतिनगर निवासी सोनी आसवानी पिता गोपाल आसवानी सुपारी कारोबारी हैं और मां लीना आसवानी गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी से सफलता मिली है, उन्होंने पिछले साल मिली असफल होने के बाद नोटस से तैयारी की, वह दिन में पांच से छह घंटे पढती थीं और सपफल हो गईं, वे इंजीनियर बनना चाहती हैं।
जेनेटिक इंजीनियरिंग है लक्ष्य
दयालबाग निवासी अंजलि बंसल के पिता संजीव बंसल कारोबारी हैं और मां पूनम बंसल गृहणी हैं। बी-फार्मा में 30वीं रैंक प्राप्त की है। वह जेनेटिक इंजीनियर बनना चाहती हैं, उन्होंने बताया कि वे परीक्षा के दिनों में नहीं पढ़ती हूं। दिन 6-8 घंटे तक पढ़ाई करती थी।
प्रखर विंदल ने किया टॉप
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (ऐकेटीयू) ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) 2017 आयोजित की थी, सोमवार को रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें 169170 परीक्षा में शामिल हुए थे, इसमें से 156211 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जल्द ही काउंसिल प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बीटेक में प्रखर विंदल, बीटेक बॉयोटेक में प्रत्यूष श्रीवास्तव, बीपफार्मा में विनीत सैनी, बीटेक लेटरल एंट्री में जय भारद्वाज, एमबीए में शुभम पाठक और एमसीए में आगरा के अभिनव जैन ने टॉप किया है।
Leave a comment