आगरालीक्स…शर्मनाक, आगरा में नाली के अंदर मिला पांच माह का भ्रूण. मौके पर जुटी लोगों की भीड़
आगरा में शर्मनाक मामला सामने आया है. थाना ट्रांस यमुना अंतर्गत एक नाली में पांच महीने का भ्रूण पड़ा हुआ था. जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस भी आ गई. पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मंडी समिति के पास महावीर नगर, सुमित नगर वाले मार्ग से नाली निकली है. आज कुछ लोगों ने नाली में एक भ्रूण को पड़ा हुआ देखा. नाली में पानी होने के कारण भ्रूण ऊपर आ गया था. ऐसे में जानकारी मिलते ही यहां लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के अनुसार भ्रूण करीब पांच महीने का है. कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जांच की जा रही है.