आगरालीक्स…आगरा में एडीए ने 26 दुकानों के आवंटन निरस्त किए. इन पर बकाया 1.87 करोड़ रुपये वसूले जाएंगे. दोबारा होगी ई—नीलामी
आगरा विकास प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न योजनाओं के बकायेदार दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई की हे. वेस्ट वेस्ट ईदगाह, तोता का ताल, जीवनी मंडी, जयपुर हाउस, शिवाजी नगर योजना में किराये पर दुकान लेने वाले 26 दुकानदारों के आवंटन को एडीए ने निरस्त कर दिया है. इन दुकानदारो पर 1.87 करोड़ रुपये का बकाया है और इस बकाया राशि की वसूली आरसी जारी कर की जाएगी.
इन दुकानदारों के आवंटन किए निरस्त
एडीए ने वेस्ट ईदगाह में विशन दास, विजय कुमार, राम बहादुर, धूलचंद, मनीष सक्सेना, तोता का ताल में केशवलाल, डा. रामचंद और लोकमनदास को आवंटित दुकानों का आवंटन निरस्त किया है. जीवनी मंडी में उत्तमचंद शर्मा, मोहम्मद जहांगीर, नेमीचंद गुप्ता, शंकरलाल शर्मा को आवंटित कियोस्क, जयपुर हाउस में शशिमोहन भारद्वाज को आवंटित गैरिज का आवंटन निरस्त किया गया है. जयपुर हाउस में गुरुनाम सिंह अरोड़ा, हरीराम, रमेशचंद, शिवाजी नगर में जीडी मल्होत्रा, सत्यपाल कालरा, गोपाल किशन, जगदीश कुमार, कंवल किशोर, रामेश्वर दयाल, अरविंद, नरेशचंद सिंघल, हरेशचंद और प्रेम किशोर को आवंटित दुकान का आवंटन निरस्त किया गया है. बकायेदारों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने बकाया धनराशि जमा नहीं कराई. एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन ने बताया कि अन्य बकायेदारों के विरुद्ध भी आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.