आगरालीक्स….आगरा के समर्पण भवन देहली गेट पर रक्तदान उत्सव 19 को. लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए किया प्रेरित…रखा ये लक्ष्य
समर्पण ब्लड बैंक आगरा द्वारा 19 मई को समर्पण भवन, देहली गेट, आगरा पर रक्तदान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आगरा शहर की विभिन्न समाजिक संस्थाओं व स्वैच्छिक रक्त दानदाताओं द्वारा मानव सेवा हेतू रक्तदान किया जायेगा। उक्त शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। समर्पण ब्लड बैंक निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल एडवोकेट के अनुसार उक्त रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिये प्रेरित करना है।
समर्पण समिति अध्यक्ष योगेश कंसल द्वारा बताया गया की समर्पण ब्लड बैंक को वोलेन्टरी ब्लड बैंक बनाने का उद्देश्य है । जिसमें मरीजो की रक्त की आवश्यकता पड़ने पर बिना विनिमय के रक्त उपलब्ध करवा सके। राज्य रक्त संचरण परिषद, लखनऊ के द्वारा प्राप्त आदेश के अनुसार वोलेन्टरी रक्तदान को बढ़ावा देना है एवं इसे 70 प्रतिशत तक ले जाना है एवं समर्पण का उद्देश्य है कि इसे 100 प्रतिशत करना है। इसके लिये शहर की सभी समाजिक संस्था, आफिस, आवासीय सोसाईटीयों एवं आगरा की जनता से अपील है कि वे स्वैच्छिक रक्तदान के लिये आगे बढ़े ओर संकल्प ले की रक्त की कमी से किसी मरीज की असमय मृत्यु न हो साथ ही अपील की जो संस्था या व्यक्ति किसी भी दिन रक्तदान करना चाहता है वे 9319136644 नं0 पर कॉल करके सूचित कर या कार्यलय में आ कर सर्पक कर सकता है।
पत्रकार वार्ता में समर्पण समिति के सचिव अनिल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस विशाल रक्तदान शिविर में समर्पण समिति के साथ पूर्व की भांति विभिन्न 06 संस्थाये सहयोग कर रही है। शिविर में गुप्ता एच.सी. ओवरसीज़, दिव्य ज्योति संस्था, गायत्री परिवार, वर्जीन वाटर बार्ड, अनिल अग्रवाल एण्ड एसोसिएट, पहल वैलफेयर सोसाईटी, आदि संस्थाये रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग करेगी।
प्रेस वार्ता में समर्पण समिति के सदस्य बृज मोहन अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, राजेश अग्रवाल एवं सहयोगी संस्था के पदाधिकारी राजेश शर्मा, छैल बिहारी खण्डेलवाल, डा० यतेन्द्र, एम.एम. शर्मा, विनय गुप्ता आदि उपस्थित हुये ।