आगरालीक्स…आगरा में ट्रक ने कार में मारी टक्कर. कार चालक की मौत. गुस्साए लोगों ने लगा दिया जाम…
आगरा के फतेहाबाद रोड पर आज सुबह डौकी के पास सड़क हादसा हो गया. आगरा की ओर से जा रहे एक ट्रक ने सामने से आ रही ईको कार को टक्कर मार दी. टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. दोनों वाहन सड़क किनारे खंती में पलट गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. उसके शव को गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया. आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया.
चमरपुरा गांव में रहने वाला मनीष कुमार ईको गाड़ी चलाता था. आज सुबह वह गाड़ी लेकर आगरा की तरफ जा रहा था. थाना डौकी के सलोनी आयल मिल के पास आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने ईको को अपनी चपेट में ले लिया और टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खंती में पलट गए. कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें चालक मनीष की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह गाड़ी काटकर शव को वाहन निकाला. आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया. पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी जिसके बाद एसीपी अमरदीप लाल सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे. बाद में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए. किसी तरह लोगों को शांत किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.